स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस द्वारा “बरसात के मौसम में” सहित चार म्युज़िक वीडियो का जबरदस्त टीज़र हुआ लॉन्च

अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, जूही चावला स्टारर महेश भट्ट की फ़िल्म “नाजायज़” का एक गीत सुपरहिट हुआ था “बरसात के मौसम में”। अब इसी नाम से एक म्युज़िक अल्बम स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस द्वारा रिलीज़ किया गया है। मुम्बई के सिल्क रूट लाउंज में हुए एक भव्य समारोह में ऎक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा की म्युज़िक कंपनी द्वारा एक साथ चार म्युज़िक वीडियो जारी किए गए हैं।

इस म्युज़िक अल्बम के ग्रैंड लॉन्च के अवसर पर गेस्ट्स के रूप में कॉमेडियन के के गोस्वामी, कुणाल सिंह, शुभी शर्मा, दिनेश पुजारी, हिंदी फिल्म निर्माता विनोद तलवार, निर्माता शंकर रोहरा, निर्देशक आर्यवीर सहित फ़िल्म इंडस्ट्री के कई निर्माता निर्देशक उपस्थित रहे। सभी ने इन चारों गीतों को पसन्द किया और स्वीटी छाबड़ा को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर चार म्युज़िक वीडियो के टीज़र दिखाए गए जिसे सभी ने सराहा। भोजपुरी सहित हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी वर्षो से काम कर रही स्टार अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा अपने इस म्युज़िक अल्बम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के इस सीजन में रोमांटिक अल्बम “बरसात के मौसम में” हमारी कंपनी द्वारा जारी किया गया है। इसके टीज़र का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है और हमें उम्मीद है कि सभी गाने दर्शकों को लुभाएंगे।

स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस द्वारा “बरसात के मौसम में” सहित चार म्युज़िक वीडियो का जबरदस्त टीज़र हुआ लॉन्च

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta