A television actress has filed a police complaint alleging that a renowned celebrity cosmetic and plastic surgeon in Mumbai, has molested her. The Forty two year-old actress, the complainant, is…
Month: August 2019
A Platinum Jubilee of Dr. Shobha Koser
डॉ शोभा कोसर के 75 वे जन्मदिन पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन गुरु जीवन को नई राह दिखाता है, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है। वहीं शिष्य की बात की जाए तो वह अपने गुरु का हमेशा आभार प्रकट करते हुएनजर आते हैं। जरिया चाहे कोई भी होगा। आज यानी 23 अगस्त को राजधानी दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में ऐसा ही देखने को मिला । यहां पर“आभार” नाम से कार्यक्रम हुवा , जिसे कथक डांसर और रजिस्ट्रार प्राचीन कला केंद्र डॉ. शोभा कौसर के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजितकरवाया गया था । इस मौके पर उनके शिष्यों ने परफॉर्मेंस के जरिए अपनी गुरु मां का आभार व्यक्त किया । इसमें कुछ सोलो परफॉर्मेंस हुयी तोकुछ ग्रुप में। इन शिष्याओं में शुभ्रा, पूर्वा,और समीरा कोसर , आदि शामिल हुयी । सभी ने डॉ शोभा कोसर को उनके जीवन के 75 गौरवशाली वर्ष पूरेहोने पर बधाई दी, जो उन्होंने कथक नृत्य को समर्पित की थीं इसके अलावा संगीत नाटक अवार्डी डॉ.शोभा कोसर ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दे करउम्र को छोटा साबित कर दिया । इस समारोह में अनगिनत गणमान्य व्यक्तियों और विश्व प्रसिद्ध कलाकारों जैसे कि पं. विश्व मोहन भट्ट, पं देबू चौधुरी, पं भजन सोपोरी, उस्तादअकरम खान और जाने माने संगीत समीक्षकों डॉ मंजरी सिन्हा, डॉ अश्विनी शर्मा जी और सीसीआरटी के अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन सहित कईअन्य गणमान्य व्यक्तियों, जो शाम के मुख्य अतिथि भी थे डीपीएस सोसाइटी की निदेशक डॉ संध्या अवस्थी, डीडी किसान चैनल के निदेशक डॉनरेश सिरोही, आदि ने सिरकत की । समारोह के अंत में प्राचीन कला केंद्र के सचिव व डॉ.शोभा कोसर के पुत्र श्री सजल कोसर ने सभी विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों और कलाकारोंको सम्मानित किया ।
Recent Comments