Suraj Tiwary’s Film I Am Zero Would Be Screened By June

सूरज तिवारी की फ़िल्म “आई एम जीरो” की स्क्रीनिंग जून से

16 वर्ष की मुस्लिम लड़की ज़ीनत की कहानी  फ़िल्म “आई एम जीरो” The Power Within जिसको स्कूल में जबरदस्ती जीरो बना दिया जाता है और फिर उसके साथ क्या क्या होता है,की शूटिंग पूरी हो चुकी है।Or फ़िल्म का पोस्ट वर्क भी ख़तम है।

फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर सूरज तिवारी के अनुसार फ़िल्म को नेशनल ओर इंटरनेशनल स्क्रीनिंग के लिए देश विदेश के फ़िल्म फेस्टिवल्स में भेजा जा रहा है।

आर ऐ मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत सामा हैं,जिनके बैनर की कई फिल्में आ चुकी हैं ।  फ़िल्म के कास्टिंग हेड सुनील शाक्य हैं।

सिनेमेटोग्राफर उत्तम ढाकल हैं।एडिटर शिवा बायप्पा।

फ़िल्म का स्क्रीनपले और डायलॉग्स सूरज तिवारी, रवि कुमार श्रीवास्तव ने लिखा है।

फ़िल्म में वौइस् ओवर प्रसिद्ध  सिने आर्टिस्ट राजेश शर्मा जी ने किया है।

   

चीफ अस्सिस्टेंट एंड एसोसिएट डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव,कॉस्ट्यूम एंड आर्ट राहत जहां खानम,मेकअप आर्टिस्ट सरिता सिंह हैं। कॉस्ट्यूम्स डिज़ाइनर आशीष शर्मा।

फ़िल्म का म्यूजिक ओर बैकग्राउंड दिव्या लिम्बासिया ने दिया हैं। जो प्रीतम के अंडर 3 साल काम कर चुके हैं।सिंगर प्रसिद्ध गायक दिव्य कुमार हैं, फ़िल्म में एक ही गीत है।

कोलोरिस्ट प्रतेश हेडगे,  डबिंग इमरान शेख,फॉली रफ़ीक़, फाइनल मिक्स रमीज़, और फेयर आर्ट स्टूडियो के विशाल और अशोक मिश्रा की देख रेख में हुआ है। प्रोडक्शन चंचल उपाध्याय,अमित तिवारी और सतेंद्र सिंह ने किया है।

अस्सिस्टेंट डायरेक्टर अनंत आनंद,राहत,अरुण वर्मा हैं।

फ़िल्म की मेकिंग प्रतीक श्रीवास्तव ने की है।ग्राफ़िक्स ओर टाइटल मोहित भगत के है।

फ़िल्म के कलाकारों में मुख्य भूमिका में संयोगिता यादव हैं जिनकी इस फ़िल्म से लॉन्चिंग है।

सीनियर आर्टिस्ट रज़ा मुराद,फ़िल्म एंड टी वी  आर्टिस्ट उमेश बाजपई, श्रद्धा सिंह,माया जैस्वाल,मल्लिका सिंह,रचना सिंह,पवन तिवारी,शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता,मानिक, रुचि सचदेव, तुशार सिंह,गौरांश यादव,आदि कलाकारों ने काम किया है, फ़िल्म का शूट आगरा, कुरुक्षेत्र, मुम्बई में हुआ है।

फ़िल्म में आगरा के जी डी गोयनका स्कूल के रामोतार अग्रवाल,संजय अग्रवाल,पुनीत वसिष्ठ,का बहुत सहयोग रहा है और इसके साथ ही विवेक साराभाई,राजकुमार चाहर डव्लू भाई, मरकज साबरी दरगाह, st पीटर्स कॉलेज फादर पॉल thannical, jhon पॉल, आगरा क्लब, बॉलीवुड टशन के जितेंद्र शर्मा , मीडिया हिंदुस्तान के सागर जोशी और निहारिका श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा है।

 

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta